बिलासपुर: विश्व में महामारी का रूप धारण करने वाली कोरोना वायरस का टेस्ट सैंपल अब बिलासपुर अस्पताल में भी लिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के पास वीटीएम किट सैंपल भरने के लिए पहुंच गई है. प्रदेश सरकार ने यह किट जिला के अस्पतालों में भेजी है जिसके चलते अब अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवाना है.
विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि तीन टाइप में कोरोना वायरस के सैंपल भरे जाएंगे. टाइप ए में उन संदिग्धों के सैंपल भरे जाएंगे जो 19 देशों से हिमाचल आए हुए है. साथ ही टाइप बी में 19 देशों से आए लोगों के सैंपल लिए जाएंगे, जिनमें कोरोना का लक्षण नहीं पाए गए लेकिन सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.