बिलासपुर:जिला बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है. कोरोना संक्रमित शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. 14 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद वह होम आइसोलेट था.
रविवार को उसने फांसी लगा ली. इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लेकर पुहंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
14 मई को व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
बिलासपुर जिले के राजपुरा क्षेत्र में एक कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. 14 मई को व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, जिसके बाद उसको होम आइसोलेट करके घर पर ही उसका इलाज चल रहा था. ऐसे में रविवार जब सुबह की चाय देने के लिए उसके परिजन कमरे में गए तो वह पंखे से लटका हुआ था. परिजनों ने तुरंत प्रभाव से व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस बिलासपुर की टीम भी मौके पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.