बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश में रविवार को आयोजित एचएएस की प्रस्तावित परीक्षा में बिलासपुर जिला से एक कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी ने भी परीक्षा दी. कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी के लिए अलग से कोविड केयर सेंटर बिनौला मे परीक्षा केंद्र बनाया गया. जहां विभिन्न कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी ने परीक्षा दी.
बता दें कि 26 वर्षीय अभ्यर्थी आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं और कोरोना महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन में सेवाएं देते हुए वे कोरोना की चपेट में आ गया. इस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सक को होम आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा था. रविवार को अभ्यर्थी की परीक्षा के लिए अलग से केंद्र बनाया गया.
परीक्षा देने से पहले संक्रमित अभ्यर्थी को एम्बुलेंस के जरिए उसके घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया. जहां परीक्षा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही पीपीई किट का प्रावधान किया गया है. परीक्षक पीपीई किट में ही अभ्यर्थी की परीक्षा लेगा. वहीं, कोविड केयर परीक्षा केंद्र में प्रश्नावली पहुंचाने के लिए खुद एसडीएम बिलासपुर रामेश्वर दास आपनी टीम के साथ पहुंचे.