बिलासपुरः घुमारवीं उपमंडल के जसवानी गांव के कुछ कोरोना संक्रमित परिवारों को पानी की कमी के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं 3 परिवार ऐसे हैं, जिनके घर के सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना संक्रमित होने के कारण पानी की कमी से जूझ रहे इस परिवार के लोग न तो जल स्रोतों पर जा सकते हैं और ना ही हैंडपंप पर पानी लेने जा सकते हैं. ऐसे में समस्या और भी गंभीर बनी हुई है.
जसवानी गांव में पानी की समस्या
वहीं, लोगों का कहना है कि संबंधित जेई को भी कई बार इस समस्या से अवगत करवाने करवाने की कोशिश की, लेकिन वह भी फोन नहीं उठाते हैं. ऐसी मुश्किल घड़ी में वह इधर-उधर से भी पानी नहीं भर सकते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि काफी अरसे से वह इस समस्या से जूझ रहे हैं.