हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुरः जसवानी में कोरोना संक्रमित परिवारों को नहीं मिल रहा नियमित पानी, लोगों ने की ये मांग - जसवानी गांव में कोरोना

बिलासपुर जिल के जसवानी गांव में कुछ कोरोना संक्रमित परिवारों को पानी की कमी के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विभाग ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : May 21, 2021, 6:50 PM IST

बिलासपुरः घुमारवीं उपमंडल के जसवानी गांव के कुछ कोरोना संक्रमित परिवारों को पानी की कमी के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं 3 परिवार ऐसे हैं, जिनके घर के सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना संक्रमित होने के कारण पानी की कमी से जूझ रहे इस परिवार के लोग न तो जल स्रोतों पर जा सकते हैं और ना ही हैंडपंप पर पानी लेने जा सकते हैं. ऐसे में समस्या और भी गंभीर बनी हुई है.

जसवानी गांव में पानी की समस्या

वहीं, लोगों का कहना है कि संबंधित जेई को भी कई बार इस समस्या से अवगत करवाने करवाने की कोशिश की, लेकिन वह भी फोन नहीं उठाते हैं. ऐसी मुश्किल घड़ी में वह इधर-उधर से भी पानी नहीं भर सकते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि काफी अरसे से वह इस समस्या से जूझ रहे हैं.

विभाग जल्द करेगा समस्या का समाधान

उन्होंने विभाग से मांग की है कि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. उधर फोन पर जब एक्सईएन घुमारवीं सतीश कुमार शर्मा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसी शिकायत नहीं आई है, फिर भी जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details