हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डराने लगे कोरोना के आंकड़े! बिलासपुर में 369 एक्टिव केस

जिला बिलासपुर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को दोपहर 2 बजे के जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3665 पहुंच गया है. फिलहाल 369 एक्टिव केस हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 11, 2021, 5:21 PM IST

बिलासपुर:प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अगर बात जिला बिलासपुर की करें तो यहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे लगी है. हालांकि कुछ दिन पहले कोरोना का कहर कम हो चुका था, लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना ने डंक मारना शुरू कर दिया है.

'नो मास्क नो सर्विस'

एक ओर जहां सरकार ने शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है, वहीं अब कोरोना महामारी के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. यहां तक जिला प्रशासन की ओर से अब 'नो मास्क नो सर्विस' नियम भी लागू कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिला के तहत झंडूता, बरमाणा, घुमारवीं सहित अन्य क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिला में कोरोना के चलते कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. अब तक जिला बिलासपुर में 49 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी

सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3665 पहुंच गया है. फिलहाल 369 एक्टिव केस हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाने की अपील की है. रविवार दोपहर 2 बजे के जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः इन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details