बिलासपुर: जिला बिलासपुर में गोबिंदसागर झील के किनारे लुहणू में भव्य हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से टेंडर अवार्ड कर दिए गए हैं. जल्द ही हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. खास बात यह है कि यह हेलीपैड नई तकनीक पर आधारित होगा और सिंथेटिक ट्रैक के लेवल में बनेगा.
सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1.40 करोड़ का बजट रखा है और पहली किश्त के रूप में 50 लाख रूपये की राशि पीडब्ल्यूडी को जारी भी कर दी है. इस हेलीपैड पर एक साथ दो से तीन हेलिकॉप्टर उतारे जा सकेंगे. पीडब्ल्यूडी डिवीजन एक बिलासपुर के अधिशाषी अभियंता ईं. वीएन पराशर ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट एक नामी कांट्रेक्टर को अवार्ड किया गया है. अगले एक साल के अंदर हेलीपैड के निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
ईं. वीएन पराशर ने बताया कि झील किनारे बनने वाले हेलीपैड की ऊंचाई सिंथेटिक ट्रैक के बराबर आएगी और एक भव्य एवं सुंदर हेलीपैड बनकर तैयार होगा. यह हेलीपैड 50 मीटर लंबा और 50 मीटर चौड़ा बनेगा, जिसके लिए जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा. हेलीपैड के चहुंओर केरट वायर लगाए जाएंगे, जिससे इसकी नींव मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि कोशिश होगी कि तय लक्ष्य के तहत इसका निर्माण कार्य पूरा किया जा सके.