बिलासपुर: जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कथित घोटालों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी के नेतृत्व में सांकेतिक धरना दिया गया. इसी बीच कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी कार्यक्रताओं को घोटालों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया गया.
कांग्रेस का घुमारवीं SDM कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना, राशन घोटाले में की जांच की मांग - धरना प्रदर्शन न्यूज बिलासपुर
घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कथित घोटालों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने सांकेतिक धरना दिया. इसी बीच उन्होंने सरकार से निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग रखी.
![कांग्रेस का घुमारवीं SDM कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना, राशन घोटाले में की जांच की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4977620-thumbnail-3x2-bilaspur.jpg)
डिजाइन फोटो
राशन घोटाले में घुमारवीं भाजपा के प्रवक्ता व जिला फेडरेशन के चेयरमैन का नाम आने पर कांग्रेस जांच की मांग कर रही है. इसके अलावा क्षेत्र में सहकारी सभा करलोटी में हुए लगभग 12 करोड़ घोटाले की भी जांच की मांग की जा रही है. इससे पहले भी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से कार्रवाई करने की मांग की थी.
वीडियो रिपोर्ट.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि घोटाले में शामिल चहेतों को बचाया जा रहा है और जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. ऐसे में कांग्रेस ने सरकार से निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग की है.