हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी: झंडूता में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा - congress Jan Jagran Yatra

विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) की तैयारियों में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र (Jhanduta Assembly Constituency) से जयराम सरकार की विफलताओं (Failures of Jairam Sarkar) को लेकर अपनी जान जागरण यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान कुलदीर राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वायदों में आने वाली नहीं है और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी.

Congress state president Kuldeep Rathore on bjp
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर लगाया आरोप.

By

Published : Nov 18, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 4:53 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल में उपचुनाव में चोरों सीट पर जीत हासिल करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी ने वीरवार को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की विफलताओं को लेकर अपनी जान जागरण यात्रा निकाली. बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र (Jhanduta Assembly Constituency) से इस यात्रा का आगाज करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी इस पदयात्रा को पूरे प्रदेश में जारी रखने और लोगों में जागरूकता पैदा करने की अपील की.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) की अगुवाई में इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राजेश धर्माणी (Congress national general secretary Rajesh Dharmani) भी शामिल रहे. कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें पूरी तरह से विफल रही हैं और लोग महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह से आहत हैं. गरीबों का जीना दूभर हो गया है, लेकिन भाजपा की सरकारें केवल धन्ना सेठों की सरकारें बन कर रह गई हैं. उन्होंने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों को गुमराह करके उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें:हॉली लॉज में लंच डिप्लोमेसी, कांग्रेस में दिखाई दी एकजुटता

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विकास के नाम पर पिछली सरकारों द्वारा शुरू किए गए कार्यों को भी पूरा नहीं किया और झूठी वाहवाही लूटने के लिए लोगों को मूर्ख बनाने का काम किया. उन्होंने कहा हाल ही में हुए उपचुनावों में चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत ने यह साफ कर दिया है कि अब प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वायदों में आने वाली नहीं है और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से अब आम जनता से लेकर हर एक वर्ग प्रभावित हुआ है. महंगाई का खामियाजा भाजपा को हर बार उपचुनावों में भी देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर कंगना की टिप्पणी पर भड़की महिला कांग्रेस, पद्मश्री वापस लेने की उठाई मांग

Last Updated : Nov 18, 2021, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details