बिलासपुर: महंगाई के मुद्दे को लेकर मंगलवार को सदर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की अगुवाई में बिलासपुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक विरोध रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल (Governor) को ज्ञापन भेजा.
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bambar Thakur) ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है, जिससे आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है. पेट्रोल व डीजल के रेट बढ़ने से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आज 60 रुपये किलो टमाटर और 120 रुपये किलो मटर व शिमला मिर्च मिल रही है. जो आम जनता की पहुंच से बहुत दूर है. यही नहीं सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम भी एक हजार से ऊपर कर दिए हैं.