हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में कांग्रेस ने निकाली रैली, बीजेपी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बिलासपुर में कांग्रेस ने बेराजगारों को रोजगार दिलाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर रैली निकालकर भाजपा सरकार को घेरा. वहीं, उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया गया.

बिलासपुर
फोटो.

By

Published : Aug 18, 2021, 4:56 PM IST

बिलासपुर:सदर कांग्रेस ने निर्माणाधीन चार बड़ी परियोजनाओं फोरलेन, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और रेलवे में विस्थापितों और प्रभावितों सहित बेरोजगारों को 70 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर रैली निकाली.

इस दौरान हजारों लोगों को उनकी अधिगृहीत की गई भूमि का मार्केट रेट का चार गुना मुआवजा देने, भाखड़ा विस्थापितों का उचित बसाव करने, क्षेत्रीय अस्पताल में फैली व्यापक अव्यवस्थाओं में सुधार लाकर निर्धनों को सभी प्रकार के टेस्टों की सुविधा उपलब्ध कराने सहित आदि मांगों को लेकर अप्पर मेन-मार्केट चौक से रैली कि आयोजन किया गया.

उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस बल ने रैली को कार्यालय भवन के अंदर नहीं आने दिया. कार्यकर्ताओं ने वहीं पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने इस समय विभिन्न सरकारी संस्थानों में फैली कथित अव्यवस्थाओं और कुप्रबंधन के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य पार्टी के नेताओं को दोषी ठहराया.

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि अपने आप को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उस स्थिति में है कि यदि वह चाहे तो कोई कारण नहीं कि प्रदेश व जिले की समस्याओं का समाधान तुरंत न हो.

उन्होंने कहा कि बार-बार की चेतावनियों के बावजूद सरकार और जिला प्रशासन समस्याओं को सुलझाने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. कर्मचारियों के आर्थिक लाभ नहीं दिए जा रहे और पेंशनरों तक की डेढ़ वर्ष की मंहगाई भत्ते की किस्तें तक सरकार ने जब्त कर रखी है.

ये भी पढ़ें:भरमौर में जनसभा के बहाने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए सीएम ने भरी ह़ुंकार, एक तीर से साधे 2 निशाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details