बिलासपुर:सदर कांग्रेस ने निर्माणाधीन चार बड़ी परियोजनाओं फोरलेन, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और रेलवे में विस्थापितों और प्रभावितों सहित बेरोजगारों को 70 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर रैली निकाली.
इस दौरान हजारों लोगों को उनकी अधिगृहीत की गई भूमि का मार्केट रेट का चार गुना मुआवजा देने, भाखड़ा विस्थापितों का उचित बसाव करने, क्षेत्रीय अस्पताल में फैली व्यापक अव्यवस्थाओं में सुधार लाकर निर्धनों को सभी प्रकार के टेस्टों की सुविधा उपलब्ध कराने सहित आदि मांगों को लेकर अप्पर मेन-मार्केट चौक से रैली कि आयोजन किया गया.
उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस बल ने रैली को कार्यालय भवन के अंदर नहीं आने दिया. कार्यकर्ताओं ने वहीं पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने इस समय विभिन्न सरकारी संस्थानों में फैली कथित अव्यवस्थाओं और कुप्रबंधन के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य पार्टी के नेताओं को दोषी ठहराया.