बिलासपुर: जिला बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमा गई है. लगभग 2018 से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सीटी स्कैन की मशीन खराब पड़ी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के महासचिव ने प्रैस को ब्यान जारी किया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न भागों से आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. साथ ही चिकित्सकों के सीटी स्कैन लिखने पर लोगों को निजी लैबों से महंगे दामों पर करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला होने के बावजूद आज तक सीटी स्कैन मशीन ठीक करवाने के लिए न तो स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने ध्यान दिया और न सरकार ने.
पिछले 4 साल से सीटी स्कैन मशीन खराब
उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले 4 साल से जिला अस्पताल में बनी हुई है. वहीं, स्थानीय विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के बाद भी सरकार ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा है.