हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जल शक्ति मिशन पर बोले राम लाल ठाकुर, पाइपें तो बिछ रहीं हैं पर पानी का सोर्स क्या रहेगा - विधायक राम लाल ठाकुर

विधायक राम लाल ठाकुर ने हिमाचल में जल शक्ति मिशन को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह एक ऐसा जल शक्ति मिशन है जिसमें जमीन खोद कर पाइपें तो बिछ रही हैं, लेकिन उनमें पानी कहां से आएगा यह न तो विभाग को पता है और न ही संबंधित मंत्री को पता है.

ramlal thakur on jal jivan mishan
ramlal thakur on jal jivan mishan

By

Published : Jul 18, 2020, 9:57 PM IST

बिलासपुरः पूर्व मंत्री व नैना देवी विस क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने हिमाचल में जल शक्ति मिशन को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मिशन के लिए बनाई गई योजना सही ढंग से लागू नहीं हो पा रहीं हैं और उसका लाभ आमजन को कम मिल रहा है.

राम लाल ठाकुर ने कहा कोरोना संकट के बीच केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल को 81.54 करोड़ रुपए की ग्रांट को मंजूरी दी है और मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में इससे 2,44,351 घरों में नल लगाने व पानी देने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन सरकार ये नहीं बता रही कि पानी का सोर्स क्या होगा.

राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह एक ऐसा जल शक्ति मिशन है जिसमे जमीन खोद कर पाइपें तो बिछ रही हैं, लेकिन उनमें पानी कहां से आएगा यह न तो विभाग को पता है और न ही संबंधित मंत्री को पता है.

राम लाल ठाकुर ने कहा केंद्र-प्राइवेट इस योजना का वित्त पोषण 90:10 के अनुपात में किया जा रहा है, लेकिन जो पूरी गाईड लाइंस है उनको लोगों को नहीं बताया जा रहा है. इस योजना में जो प्राईवेट शब्द का इस्तेमाल किया गया तो इसका क्या अर्थ के बारे में लोगों को बताया जाना चाहिए.

राम लाल ठाकुर ने कहा कि जो भी आंकड़े इस जल जीवन मिशन को लेकर सामने आ रहे हैं, उनके आधार पर जमीन पर कोई भी कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है. सरकार की मशीनरी ठीक से काम भी नहीं कर पा रही है और लोगों को कोई इस योजना का बुनियादी फायदा मिल नहीं आ रहा है.

राम लाल ठाकुर ने कि इस मसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जल शक्ति मंत्री और इस मिशन से जुड़े अधिकारियों को सोचना होगा अन्यथा आने वाले समय मे यह एक बड़ा घोटाला साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का हॉटस्पॉट बना सोलन, 16 नए मामलों के साथ आंकड़ा 300 के पार

ये भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: शिमला की APG यूनिवर्सिटी के खिलाफ FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details