बिलासपुर: श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों का हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर दौरा किया. रामलाल ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार दावा करती थी कि विदेशों में जो काला धन है वह कांग्रेस के लोगों का है. भाजपा के लोग ये बताएं कि किन-किन कांग्रेसियों के पास काला धन है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा बढ़ गया है. किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं. भाजपा सरकार में किसानों के ऋण माफी की बात होती है तो किसानों को सालों इंतजार करना पड़ता है. जबकि बड़े उद्योगपतियों का एक ही रात में ऋण माफ हो जाता है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में इस दिन चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट