बिलासपुरःप्रदेश में बर्ड फ्लू से कांगड़ा और सोलन जिला में हजारों पक्षियों की मौत हो गई है. वहीं, फ्लू के चलते पशु पालन विभाग और वन विभाग ने पानी के नजदीकी क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है. जिला बिलासपुर के सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला नहीं हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक संसार में 862 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 455 यानी 60 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है जो कि कोरोना से कहीं अधिक है.
'एहतियात बरतने की जरूरत'
सीएमओ बिलासपुर ने बताया कि मनुष्यों में इसके फैलने की संभावना कम रहती है, लेकिन फिर भी एहतियात बरतने की जरूरत है. यह वायरस सर्दियों में ज्यादा होता है और यह वायरस प्रवासी पक्षियों से देशी पक्षियों में, जानवरों और उनसे मनुष्यों में भी फैल सकता है.
'बिलासपुर में भी मिले मृत कौवें'
सीएमओ ने बताया कि इस साल अभी तक पांच राज्यों केरल, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बर्ड फ्लू के मामले पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में भी मृत कौए पाए गए हैं. मृत कौए के सैंपल टेस्ट के लिए पशुपालन विभाग ने भेज दिए हैं जिनकी रिपार्ट अभी आना बाकी है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से इससे निपटने को तैयार है. सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस बारे ऐहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं.