हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर का आज श्री नैना देवी दौरा, विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जानकारी के मुताबिक जयराम ठाकुर इस दौरान विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी के लोअर मंडल में करीब 115 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर लोगों को सौगात देंगे.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 27, 2022, 8:17 AM IST

बिलासपुर: श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जानकारी के मुताबिक जयराम ठाकुर इस दौरान विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी के लोअर मंडल में करीब 115 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर लोगों को सौगात देंगे.

श्री नैना देवी मंदिर में करेंगे विकास कामों का शिलान्यास:आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वारघाट सब डिवीजन (Swarghat Sub Division) के जल शक्ति विभाग की सभी पीने के पानी की स्कीमों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा स्वाहन, भाखड़ा, माकङी के संवर्धन के लिए लगभग 15 करोड स्वीकृत हुआ .उसकी भी आधारशिला रखी जाएगी. श्री नैना देवी मंदिर न्यास द्वारा जो विकास के कार्य हैं उनका भी शिलान्यास करेंगे. उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें : शूलिनी मां के दरबार पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, बोले- देव परंपरा और आस्था को निभाना पहला कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details