हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम 23 सितंबर को रहेंगे बिलासपुर दौरे पर, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित - BJP National President JP Nadda

गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर में कई विकासत्मक परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वहीं, इस दौरान सीएम कंदरौर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

subhash thakur
सदर विधायक सुभाष ठाकुर.

By

Published : Sep 21, 2021, 4:05 PM IST

बिलासपुर: गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कंदरौर में सीएम जयराम एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, करोड़ों रुपये की लागत की विकासत्मक परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. मंगलवार को नगर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने यह जानकारी दी.



सुभाष ठाकुर ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी कोलडैम पेयजल योजना सहित अन्य पेयजल योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर लंबे समय से विचार विमर्श हो रहा था. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा 23 सितंबर को निर्धारित हो गया. विधायक ठाकुर के मुताबिक मुख्यमंत्री इस दौरान 66 करोड़ रुपये की लागत की कोलडैम पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे, जबकि 20 करोड़ रुपये की लागत की मल्यावर पेयजल, 11 करोड़ कोलडैम-दो पेयजल योजना, 14.15 करोड़ लागत की सिंचाई योजनाएं, 15 करोड़ लागत की तीन सड़कों, डेढ़ करोड़ लागत के हेलीपैड, दो करोड़ लागत के स्किल डेवलपमेंट सेंटर और बिजली बोर्ड सहित अन्य विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

वीडियो

सदर विधायक ने बताया कि कंदरौर में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है. बता दें कि कोलडैम पेयजल योजना काफी समय पहले बनकर तैयार हो चुकी और इस स्कीम के माध्यम से पानी की आपूर्ति भी की जा रही. इस स्कीम से लाखों लोगों को पानी के संकट से राहत मिली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details