हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Aug 15, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 10:52 AM IST

ETV Bharat / city

बिलासपुर दौरे पर इस सप्ताह आएंगे सीएम जयराम, जानें क्या देंगे सौगात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस सप्ताह बिलासपुर जिले के झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर CM Jairam Bilaspur Tour आएंगे. मुख्यमंत्री झंडुत्ता में करोड़ों रुपए के शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक जेआर कटवाल ने दी.

Jeet Ram Katwal Press Conference in Bilaspur
झंडुत्ता विस क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम

बिलासपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस सप्ताह बिलासपुर जिले के झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (CM Jairam Bilaspur Tour) आएंगे. मुख्यमंत्री झंडुत्ता में करोड़ों रुपए के शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे. बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक जेआर कटवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बरसंड औद्योगिक क्षेत्र का शुभारंभ (Jeet Ram Katwal Press Conference in Bilaspur) करेंगे. कटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का झंडुत्ता दौरा सातवीं बार होगा. वहींं, 2 महीने के भीतर मुख्यमंत्री 4 बार झंडुत्ता पहले आ चुके हैं.

बता दें कि बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र (Jhanduta assembly constituency) को बड़ी सौगात मिलेगी. झंडूता बीजेपी विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 9 योजनाओं के तहत लगभग 1 करोड़ 65 लाख लीटर अतिरिक्त पानी की व्यवस्था होगी. इसी के साथ उन्होंने कहा बाघछाल पुल का काम इस साल पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा. उन्हें बताया कि इसके अलावा रुक्मणी कुंड की रिनोवेशन करवाई जा रही जो कि एक बेहतर पर्यटक स्थल बन सकता (Renovation of Rukmani Kund in Bilaspur) है.

विधायक ने कहा कि बरठी में 33 केवी के सब स्टेशन, गोबिंद सागर झील से उठाऊ पेयजल योजना, रुक्मणी कुंड का सौंदर्यीकरण, नंद नागराव पुल, बाढ़ नियंत्रण कार्य तलाई से बागड़ी वाला पुल, पशु चिकित्सालय गैहड़वी, बागझाल पुल, झंडुत्ता से बडोली कला सड़क, सिविल जज अदालत, अग्निशमन केंद्र, झंडुत्ता जल शक्ति विभाग मंडल कार्यालय, लोक निर्माण विभाग मंडल कार्यालय, अटल आदर्श विद्यालय बरठी व सभी विकासात्मक कार्य झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:भारत विभाजन को याद कर भाजपा ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, शिमला में निकाला मौन जुलूस

Last Updated : Aug 15, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details