बिलासपुर: गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया, जिससे राज्य के 2.90 लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि जनमंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 राज्य के लोगों की शिकायतों का उनके घरद्वार पर निवारण कर लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. जनमंच में लगभग 45 हजार शिकायतों का निवारण और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 में एक लाख से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक हिमकेयर योजना के अंतर्गत एक लाख से ज्यादा लोगों में उपचार के लिए 92 करोड़ रूपये प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सहारा योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को प्रति माह तीन हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
केंद्र की उज्ज्वला योजना और राज्य सरकार की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से हिमाचल देश का पहला धुआं रहित राज्य बनकर उभरा है. हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत राज्य में 2.80 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.