हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

80 से घटाकर 70 वर्ष की वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा, लाखों बुजुर्गों को मिला लाभ :CM - हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया, जिससे राज्य के 2.90 लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं.

CM Jairam Thakur visit bilaspur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 5, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 9:08 PM IST

बिलासपुर: गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया, जिससे राज्य के 2.90 लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं.

उन्होंने कहा कि जनमंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 राज्य के लोगों की शिकायतों का उनके घरद्वार पर निवारण कर लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. जनमंच में लगभग 45 हजार शिकायतों का निवारण और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 में एक लाख से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक हिमकेयर योजना के अंतर्गत एक लाख से ज्यादा लोगों में उपचार के लिए 92 करोड़ रूपये प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सहारा योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को प्रति माह तीन हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

केंद्र की उज्ज्वला योजना और राज्य सरकार की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से हिमाचल देश का पहला धुआं रहित राज्य बनकर उभरा है. हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत राज्य में 2.80 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.

इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उनके गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए, उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र के लिए 190 करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया.

उन्होंने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व देने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि दघोल-लदरौर सड़क के स्तरोन्नयन से क्षेत्र में बेहतर संपर्क सुविधा का लाभ मिलेगा.

इसके अलावा विधायक बिलासपुर सदर सुभाष ठाकुर ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री की ओर से क्षेत्र के लिए आधारशिला और 13 परियोजनाएं लोकार्पित करने के लिए बधाई दी.

उन्होंने कहा कि बिलासपुर एम्स में इस वर्ष दिसम्बर माह से ओपीडी शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान बिलासपुर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. इस अवसर पर घुमारवीं मंडल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया.

Last Updated : Nov 5, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details