बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश के सीएमजयराम ठाकुर गुरुवार पांच नवंबर को जिला बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र को करोड़ों रुपये की सौगातें देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भराड़ी में लोगों को संबोधित भी करेंगे.
बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सभा स्थल भराड़ी का दौरा किया और तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए.