हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विक्रमादित्य के बयान पर गरमाई सियासत, CM जयराम ने संयम से काम लेने की दी नसीहत - हिमाचल की हिंदी खबरें

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के बयान पर सीएम जयराम ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम जयराम ने कहा कि पहली बार विधायक बनने के बावजूद वह बहुत अनुभवी हैं उनकी बातों से ऐसा लग रहा है, इसीलिए वह शायद ऐसी बात कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री
फोटो

By

Published : Oct 3, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 3:07 PM IST

बिलासपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य पहली बार विधायक बने हैं, जबकि वह कह रहे हैं कि उन्होंने बहुत सी सरकारें देखी हैं.

सीएम जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि जब वह पहली बार विधायक बने हैं तो इससे पहले जिन सरकारों को देखने की वह बात कर रहे हैं तो शायद वह अपने पिता के समय की सरकारों की बात कर रहे हैं. पहली बार विधायक बनने के बावजूद वह बहुत अनुभवी हैं उनकी बातों से ऐसा लग रहा है, इसीलिए वह शायद ऐसी बात कर रहे हैं.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के बारे में पटक-पटक कर मारने जैसे शब्द इस्तेमाल करना किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता. जब की उन्हें मालूम होना चाहिए कि प्रदेश के कर्मचारी तथा अधिकारियों का हिमाचल प्रदेश के विकास में एक बहुत बड़ा योगदान रहता है. उन्हें संयम से काम लेना चाहिए, क्योंकि वह एक विधायक हैं. उन्हें मालूम होना चाहिए कि हर कर्मचारी तथा विधायक का काम करने का एक दायरा होता है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी हो चुकी है. सभी सीटों पर उम्मीदवारों का नाम पैनल में भेज दिया गया है. उम्मीदवार तय होते ही अगली रणनीति तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें :मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, बदनाम करने की कोशिश कर रही भाजपा: विक्रमादित्य

Last Updated : Oct 3, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details