हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुकेश अग्निहोत्री को CM Jairam Thakur की चेतावनी, अगली बार गलत कहा तो होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) को चेतावनी दे डाली है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि (CM Jairam Thakur on Mukesh Agnihotri) नेता मुकेश अग्निहोत्री सरकार पर बात करें. सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलें, लेकिन निजी तौर पर बयानबाजी करना अब सहन नहीं होगा.

CM Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 27, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 9:47 AM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) को चेतावनी दे डाली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार मुकेश अग्निहोत्री ने जो बोला वो बोला, लेकिन अब अगर उन्होंने निजी तौर पर कोई भी टिप्पणी की तो कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि (CM Jairam Thakur on Mukesh Agnihotri) नेता मुकेश अग्निहोत्री सरकार पर बात करें. सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलें, लेकिन निजी तौर पर बयानबाजी करना अब सहन नहीं होगा. घुमारवीं विस क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आए दिन परेशान हो रही है. मेरे भाषणों व घोषणाओं से कांग्रेस के नेता परेशान हो गए हैं. जिसके चलते आए दिन वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल के भीतर भाजपा सरकार ने घुमारवीं में करोड़ों रुपये के शिलान्यास व हर एक मांग को पूरा किया है. इन सभी सुविधाओं से भी कांग्रेस परेशान हो गई है.

वीडियो.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह भी (CM Jairam Thakur in Bilaspur) कहा कि आज के दिन 27 जून को हिमाचल सरकार बनी थी. सरकार को आज साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं. दो साल कोरोना ने हिमाचल सरकार को विकासात्मक कार्यों से दूर रखा, लेकिन फिर भी वर्चुअल के माध्यम से जितना संभव हो सका वो किया गया है. इसी के साथ सीएम ने स्थानीय जनता से भी भाषण भाषण में लोगों से वोट की अपील भी कर गए.

ये भी पढे़ं-Pratibha Singh in Mandi: मैंने जयराम ठाकुर के प्रति कोई टिप्पणी नहीं की, मुकेश की बात जनता के सामने

Last Updated : Jun 28, 2022, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details