हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने झंडुता क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं की समर्पित - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने झंडुता विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. बारिश के मौसम में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में तेजी आई है. उन्होंने लोगों से बाहर जाने के दौरान फेस मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया.

CM Jairam Thakur on jhanduta
CM Jairam Thakur on jhanduta

By

Published : Aug 31, 2020, 4:21 PM IST

बिलासपुरः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जिला बिलासपुर के झंडुता विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इस दौरान जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के 91 हजार 562 लोगों की सुविधा के लिए झंडुता में लोक निर्माण विभाग का मंडल और उप-अग्निशमन केन्द्र का उद्घाटन किया.

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11.50 करोड़ रुपये की समोह-गेहड़वी-थुराण सड़क व 10 करोड़ रुपये की लागत की झंडुता-भरोलीकलां सड़क के अपग्रेड की आधारशिला रखीं. सीएम जयराम ठाकुर ने सात करोड़ रुपये की लागत से सीर खड्ड पर पुल, तलाई में 3.82 करोड़ के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, झंडुता तहसील में 94 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना व अन्य भवन की आधारशिलाएं रखीं.

झंडुता क्षेत्र में उद्घाटन कार्यक्रम.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का मंडल खुलने से क्षेत्र के लोगों की लम्बित मांग पूरी हुई है. इस मंडल के खुलने से जिला के झण्डुता क्षेत्र में लोक निर्माण गतिविधियों को मजबूती प्रदान होगी.

सीेएम ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले कुछ दिनों के दौरान बारिश के मौसम में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में तेजी आई है. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर बाहर जाने के दौरान फेस मास्क का उपयोग करने और नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने का भी आग्रह किया.

सीएम जयराम ठाकुर ने झंडुता क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए.

वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने क्षेत्र की सड़कों और पुलों की बेहतर स्थिति करने के लिए झंडुता में लोक निर्माण विभाग मंडल के खोलने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए जन प्रतिनिधियों को लोगों को फेस मास्क और हाथ धोने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सितम्बर के अंत में अटल टनल रोहतांग जनता को समर्पित करेंगे जो प्रदेश के लोगों के लिए सबसे बड़ा उपहार होगा. उन्होंने कहा कि बिलासपुर को रेल लाइन के माध्यम से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसके लिए भानुपल्ली बिलासपुर रेल लाइन का कार्य शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना वायरस से 34वीं मौत, व्यक्ति ने आईजीएमसी में तोड़ा दम

ये भी पढ़ें-'वीरभद्र शासनकाल में कांग्रेस को नजर नहीं आई फिजूलखर्ची, जयराम सरकार के काम से घबराया विपक्ष'

ABOUT THE AUTHOR

...view details