बिलासपुरः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जिला बिलासपुर के झंडुता विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इस दौरान जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के 91 हजार 562 लोगों की सुविधा के लिए झंडुता में लोक निर्माण विभाग का मंडल और उप-अग्निशमन केन्द्र का उद्घाटन किया.
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11.50 करोड़ रुपये की समोह-गेहड़वी-थुराण सड़क व 10 करोड़ रुपये की लागत की झंडुता-भरोलीकलां सड़क के अपग्रेड की आधारशिला रखीं. सीएम जयराम ठाकुर ने सात करोड़ रुपये की लागत से सीर खड्ड पर पुल, तलाई में 3.82 करोड़ के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, झंडुता तहसील में 94 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना व अन्य भवन की आधारशिलाएं रखीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का मंडल खुलने से क्षेत्र के लोगों की लम्बित मांग पूरी हुई है. इस मंडल के खुलने से जिला के झण्डुता क्षेत्र में लोक निर्माण गतिविधियों को मजबूती प्रदान होगी.
सीेएम ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. पिछले कुछ दिनों के दौरान बारिश के मौसम में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में तेजी आई है. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर बाहर जाने के दौरान फेस मास्क का उपयोग करने और नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने का भी आग्रह किया.