बिलासपुर: भारी बारिश के चलते सीएम जयराम ठाकुर का वीरवार यानि 23 सितंबर को प्रस्तावित बिलासुपर दौरा स्थगित हो गया है. सदर विधानसभा क्षेत्र के कंदरौर में कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन देर रात से जारी बारिश के चलते सीएम जयराम ठाकुर बिलासपुर नहीं पहुंच पाए.
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा स्थगित हो गया है. भारी बारिश के चलते यह दौरा स्थगित किया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आगामी दौरे को लेकर समय लिया जाएगा और जल्द ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.