बिलासपुर:क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लंबे समय बाद सिटी स्कैन की सुविधा (city scan facility started in bilaspur) शुरू हो गई है. वीरवार को सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने इसका विधिवत रूप से शुभारंभ किया. लगभग छह सालों से असुविधा का सामना कर रहे जिला के लोगों को अब जहां एक तरफ राहत मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर लोग अब भारी भरकम फीस चुकाने से भी बचेंगे.
लंबे समय के बाद जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू होने जा रही है. सिटी स्कैन मशीन पर करीब ढ़ाई करोड़ रुपये का खर्च आया है. मरीजों को इसकी सुविधा 24 घंटे मिलेगी. रात्रि के समय में भी मरीज यहां पर आकर सिटी स्कैन करवा सकते हैं. चिकित्सक के परामर्श के आधार पर इसका शुल्क अदा किया जाएगा.
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि इससे पहले निजी अस्पताल में चार से पांच हजार रुपये इन टेस्टों को करवाने के लिए मरीजों को खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब कम खर्चें में यह सुविधा मिलेगी. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड व हिमकेयर कार्ड धारक, जो जिला अस्पताल (medical facility in himachal) में भर्ती होंगे उनको इसकी सुविधा निःशुल्क मिलेगी. इसके लिए पूरा खाका तैयार कर दिया गया है और एक निजी कंपनी को इसका सारा कार्यभार दिया गया है. इस मौके पर सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, एमएस डॉ. सतीश शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने जारी की डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी की अधिसूचना, फरवरी के वेतन में होगा भुगतान