बिलासपुरः शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ की तपोस्थली पर शनिवार को झंडा चढ़ाने की रस्म को धूमधाम से पूरा किया गया. झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ ही चैत्र मेले का विधिवत शुभांरभ हुआ. चैत्र मेले को लेकर प्रशासन और पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है.
बता दें कि एक महीना तक चलने वाले चैत्र मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से बाबा बालकनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. बाबा बालकनाथ का मंदिर जिला बिलासपुर के शहतलाई में स्थित है. ऐसी मान्यता है कि सिद्ध बाबा बालक नाथ ने इसी स्थान पर तपस्या की थी और यहीं पर माता रत्नों को मक्की की रोटी और लस्सी वापस की थी.