बिलासपुर: मार्च महीने से शुरू होने जा रही हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं पर अब बिग-बॉस पैनी नजर रखेगा. शिक्षा विभाग की ओर से जिला में कुल 114 सरकारी और निजी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन सेंटरों को स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से चिन्हित किया गया है, जिसमें सारी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ली जाएगी. ताकि परीक्षाओं के समय किसी भी तरह की कोताही न बरती जा सके.
शिक्षा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. सीसीटीवी कैमरों में नकल के साथ-साथ अध्यापकों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से परीक्षा केंद्रों के अध्यापकों पर भी फोकस किया जाएगा. अगर कोई भी अध्यापक कोई गड़बड़ी करता नजर आता है तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.