हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तीसरी आंख के पहरे में होगी वार्षिक परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना - वार्षिक परीक्षा

शिक्षा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी की गई है कि सीसीटीवी कैमरों में नकल के साथ-साथ अध्यापकों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से परीक्षा केंद्रों के अध्यापकों पर भी फोकस किया जाएगा. अगर कोई भी अध्यापक कोई गड़बड़ी करता नजर आता है तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

cctv will be installed in the examination centers in bilaspur
बिलासपुर में तीसरी आंख के पहरे में होगी बार्षिक परीक्षा

By

Published : Feb 4, 2020, 11:22 AM IST

बिलासपुर: मार्च महीने से शुरू होने जा रही हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं पर अब बिग-बॉस पैनी नजर रखेगा. शिक्षा विभाग की ओर से जिला में कुल 114 सरकारी और निजी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन सेंटरों को स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से चिन्हित किया गया है, जिसमें सारी परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ली जाएगी. ताकि परीक्षाओं के समय किसी भी तरह की कोताही न बरती जा सके.

शिक्षा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. सीसीटीवी कैमरों में नकल के साथ-साथ अध्यापकों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से परीक्षा केंद्रों के अध्यापकों पर भी फोकस किया जाएगा. अगर कोई भी अध्यापक कोई गड़बड़ी करता नजर आता है तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बिलासपुर में हर परीक्षा केंद्र के कमरे में तीन से चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनके द्वारा बच्चों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा फ्लाइंग की टीमें भी गठित की जाएंगी, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जांच करेगी. इनमें से एक टीम उच्च शिक्षा विभाग, एक टीम प्रारंभिक और एक टीम इंस्पेक्शन की संयुक्त बनाई जाएगी.

वीडियो

गौरतलब है कि मार्च माह से प्रदेश में वार्षिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर प्रदेश भर में बोर्ड के आदेश जारी हो गए हैं कि हर केंद्र को सीसीटीवी कैमरा के साथ अटैच किया जाएगा. साथ ही इन केंद्रों पर बोर्ड की एक टीम सहित शिक्षा विभाग की टीम भी निरीक्षण करेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details