बिलासपुर: जिला के तहत घागस में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी की एक चालक ने वर्दी फाड़ डाली, जिसमें पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं, इस मामले में गाड़ी के चालक का पता लगाकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना के तहत यातायात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान शिमला की ओर से नेशनल हाई-वे पर एक गाड़ी आई, जिसमें कुछ लोग सवार थे. चालक ने अपनी गाड़ी नेशनल हाई-वे किनारे पार्क की, जिसके चलते नेशनल हाई-वे पर जाम की स्थिति बन रही थी. वहीं, ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी ने गाड़ी के चालक को गाड़ी हटाने की बात की.
चालक ने यातायात पुलिस कर्मी की फाड़ी वर्दी