हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी की चालक ने फाड़ी वर्दी, मामला दर्ज - बिलासपुर न्यूज

जिला के घागस में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी की एक चालक ने वर्दी फाड़ डाली, जिसमें पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं, इस मामले में गाड़ी के चालक का पता लगाकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

case-filed-of-tearing-of-uniform-by-car-driver-of-traffic-police-personnel-on-duty-in-bilaspur-police-station
फोटो.

By

Published : Feb 3, 2021, 11:26 AM IST

बिलासपुर: जिला के तहत घागस में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी की एक चालक ने वर्दी फाड़ डाली, जिसमें पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं, इस मामले में गाड़ी के चालक का पता लगाकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना के तहत यातायात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान शिमला की ओर से नेशनल हाई-वे पर एक गाड़ी आई, जिसमें कुछ लोग सवार थे. चालक ने अपनी गाड़ी नेशनल हाई-वे किनारे पार्क की, जिसके चलते नेशनल हाई-वे पर जाम की स्थिति बन रही थी. वहीं, ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी ने गाड़ी के चालक को गाड़ी हटाने की बात की.

चालक ने यातायात पुलिस कर्मी की फाड़ी वर्दी

वहीं, चालक ने गाड़ी हटाने के बजाय यातायात पुलिसकर्मी से उलझ पड़ा. हालांकि, इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी ने उन्हें समझाया, लेकिन गाड़ी चालक नियमों अनदेखी करते हुए यातायात पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ डाली. जिसके चलते पुलिस कर्मी ने अपनी शिकायत दी है.

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-हादसों को दावत दे रहा परवाणु-शिमला फोरलेन, शमलेच में ब्लैक स्पोट पर 3 महीनों में पलटे 41 वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details