बिलासपुर:राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली (National Highway Chandigarh-Manali) पर बनेर में एक कार अनियंत्रित (car uncontrolled) होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक कार में पांच लोग दिल्ली (Delhi) से मनाली (Manali) घूमने जा रहे थे. जैसे से कार बनेर के पास पहुंची एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और 100 मीटर खाई में गिर गई.
इस घटना में गाड़ी के चालक समेत दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट ( Police Station Swarghat) मौके पर पहुंची. जिन्होंने घायलों को निकालकर प्राथमिक इलाज के लिए निजी वाहन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) पहुंचाया. घायलों की पहचान मोहम्मद सादव पुत्र शबीर और अदनान मोहम्मद पुत्र कासिब निवासी दिल्ली के तौर पर की गई है.