हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी : राजेंद्र गर्ग - विकास कार्यों की रिव्यू मिटिंग

बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए हैं.

Cabinet Minister Rajendra Garg orders officer to speed up development work
राजेंद्र गर्ग

By

Published : Sep 5, 2020, 8:44 PM IST

बिलासपुर:केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों के हित के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके. यह बात खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने शनिवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आपसी सहयोग से जिला में विकास कार्य बेहतर ढंग से किए जा रहे है. प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों नई-नई योजनाएं आम जनता के लिए बनाई जा रही जिन्हें सम्बन्धित विभागों द्वारा धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि व्यक्तिगत रुचि लेकर विकास कार्यों की माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें.

राजेंद्र गर्ग

मंत्री ने कहा कि युवाओं को अपनी आर्थिकी मजबूत करने के लिए अन्य स्थानों पर न जाना पड़े इसके लिए प्रदेश सरकार ने एचपी शिवा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है ताकि युवाओं का रूझान कैश क्राॅप की तरफ बढ़े. प्रदेश सरकार इसके लिए किसानों, बागवानों के साथ है और इन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है चाहे पौधों की व्यवस्था हो, सिंचाई की व्यवस्था हो या फैंसिंग की व्यवस्था हो.

सड़क की मरम्मत और निर्माण पर खर्च किए जा रहे 84.6 करोड़

जिला में लोगों को बेहतरीन सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कार्य प्रगति पर है, मार्च, 2021 तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष सड़कों पर 84.6 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है. प्रदेश में सुचारू और स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन योजना के तहत 72 हजार 449 घरों में नल लगाए जा चुके है जिनपर 18 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जून, 2021 तक बिलासपुर में हर घर में नल भी होगा और नल में जल भी होगा.

जिले में 14 हजार से ज्यादा गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिला में 14 हजार 739 गैस कनेक्शन और 17 हजार 702 फ्री रिफिल और मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत 15 हजार 429 गैस कनेक्शन और 8 हजार 220 फ्री रिफिल प्रदान किए गए है. उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा अपंगता पेंशन के तहत जिला में 7 हजार 260 पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है.

प्रदेश में बनाए जा चुके हैं इतने गोल्डन कार्ड

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला में 55 हजार 297 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है और 940 लोगों ने योजना का लाभ उठाया और मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के तहत 26 हजार 591 कार्ड बनाए जा चुके है जिसमें लगभग 2500 लोगों ने इस योजना का लाभ प्राप्त किया है. सहारा योजना के तहत लगभग 64 लाख रुपये व्यय करके लगभग 700 लोगों को लाभान्वित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details