बिलासपुर: हिमाचल केसदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि पीएम बिलासपुर जरूर आएं, लेकिन आधे-अधूरे एम्स का उद्घाटन न (Bumber Thakur on PM Modi Bilaspur Rally) करें. उन्होंने कहा कि यहां पर न ही अभी ओटी है और न ही ब्लड बैंक है. इसके अलावा भी कई अन्य सुविधाओं का अभाव है. बावजूद इसके भाजपा नेता पीएम से जल्दबाजी में चुनावों से पहले एम्स का उद्घाटन करवा रहे हैं. जिसका विरोध कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी की रैली के दौरान किया जाएगा.
रविवार को बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bumber Thakur Press conference in Bilaspur) ने कहा कि बिलासपुर आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है, लेकिन यहां आने पर प्रधानमंत्री बिलासपुर और प्रदेश को कोई बड़ा पैकेज देकर जाएं तो बात बनेगी. अन्यथा सरकारी खजाने का ही इस रैली से दुरुपयोग होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व यहां के लिए बड़ा औद्योगिक क्षेत्र पीएम से मांग सकता है, जिसका लाभ जनता को मिलेगा.