हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंडीगढ़-मनाली NH पर HRTC बस की ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - एनएच 205

एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली पर मंडी डिपो की जेएनएनआरयूएम बस की ब्रेक फेल हो गई. हादसे में चालक व मंडी निवासी एक युवती को चोटें आई हैं.

चंडीगढ़-मनाली NH पर मंडी डिपो बस की ब्रेक फेल, 27 यात्री थे सवार

By

Published : Aug 31, 2019, 8:27 PM IST

बिलासपुर: एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर शिव मंदिर के समीप मंडी डिपो की जेएनएनआरयूएम बस की ब्रेक फेल हो गई. बस में 27 सवारियां बैठीं थीं. गनीमत ये रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हादसे में चालक व मंडी निवासी एक युवती को चोटें आई हैं. घायल युवती को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट लाया गया है.

चंडीगढ़-मनाली NH पर मंडी डिपो बस की ब्रेक फेल

ये भी पढ़ें: कुल्लू भुंतर में निजी बस की ब्रेक फेल, 2 वाहनों को नुकसान

बता दें कि एचआरटीसी की मंडी डिपो की बस बद्दी से मंडी जा रही थी. इस दौरान एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में उतराई में जाते समय अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई . चालक रमेश चंद ने पहले आगे चल रहे एक ट्रक से बस को टकराया और फिर पहाड़ी की तरफ टकराया, जिससे बस रुक गई. इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं, लेकिन मंडी निवासी एक युवती को मामूली चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details