बिलासपुर:मनाली में बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग खत्म करने के बाद मायानगरी मुंबई लौटते समय अभिनेत्री आलिया भट्ट शनिवार को बिलासपुर पहुंची. आलिया ने बिलासपुर में दोपहर का भोजन किया. साथ ही आलिया ने होटल की गैलरी से गोविंदसागर लेक को भी निहारा.
आलिया भट्ट ने टूरिज्म के होटल लेकव्यू कैफे में अपनी टीम के सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया और तकरीबन आधा घंटे तक होटल में विश्राम के बाद सड़क मार्ग से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गईं और चंडीगढ़ से उनकी मुंबई के लिए फ्लाइट थी. इस मौके पर होटल प्रबंधक व स्टाफ के साथ आलिया ने फोटो भी खिंचवाई.
आलिया को देखकर होटल में मौजूद स्टाफ के लोग हैरान रह गए. आलिया व उनकी टीम ने खाने में भिंडी, चिकन मसाला, जीरा आलू, मिक्स वेज व दाल फ्राई ऑर्डर की. आलिया को होटल का खाना इतना पसंद आया कि उन्होंने वहां रखी सजेशन बुक में नाइस फूड लिखकर खाने की प्रशंसा की. इसके बाद उन्होंने होटल की गैलरी से गोबिंद सागर झील की खूबसूरती का अवलोकन किया और झील की प्रशंसा की.