बिलासपुर:आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर घुमारवीं शहर से सटे सोई गांव (Blood Donation Camp organized in Soi) में शितिकंठ कल्याण एवं विकास संस्था ने मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग (Rajinder Garg in Ghumarwin) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया तथा लोगों से इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया.
शिविर की खास बात यह रही कि इसमें रक्तदान के साथ-साथ पर्यावरण का भी अलख जगाया. शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को मुख्यातिथि ने सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक-एक औषधीय पौधा भी वितरित किया. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलने वाले शिविर में आईजीएमसी शिमला से आई चिकित्सकों की टीम ने ब्लड एकत्रित किया. रक्तदान शिविर में सुनील कुमार, गौरव शर्मा, ओंकार चंद, शिव कुमार, सूरज मेहता, राहुल शर्मा, रविंद्र कुमार, अनूप कुमार, संतोष चंदेल, कुलदीप कुमार, बलवीर, परषोतम चंद, संदीप चौहान, सुरेंद्र पाल, पंकज शर्मा, राज कुमार, राजिंद्र कुमार ने रक्तदान किया.