बिलासपुरः इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की बिलासपुर शाखा एवं उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त रोहित जम्वाल ने मुख्यतिथि के तौर पर मौजूद रहे. सबसे पहले उपायुक्त रोहित जम्वाल ने रक्तदान कर अन्य कर्मचारियों को भी इसके लिए प्रेरित किया. उन्होंने रक्तदान को महादान बताया.
रक्तदान करना जरुरी
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करने से लोगों की सेवा करने की भावना पैदा होती है. जरूरतमंद के लिए रक्त को पूरा करने का सही माध्यम मानव शरीर में पाए जाना वाला रक्त है, क्योंकि यह कृत्रिम नहीं है, बल्कि प्राकृतिक है.