हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा - Bilaspur college Blood donation

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल को सम्मानित भी किया.

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में रक्तदान शिविर राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर रक्तदान शिविर

By

Published : Sep 26, 2019, 7:23 AM IST

बिलासपुर: राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल रामकृष्ण ने किया. साथ ही उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए क्लब को आभार भी जताया. इस कार्यक्रम में युवाओं ने भाग लिया.

वहीं, इस रक्तदान शिविर में ब्यास रक्तदाता समिति, इको क्लब सहित महाविद्यालय बिलासपुर की एनसीसी और आर्मी विंग ने पूर्ण सहयोग किया और रक्तदान शिविर में 23 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल रामकृष्ण ने रक्तदान शिविर के प्रथम रक्तदाता सुशील पुंडीर जी को सम्मानित भी किया.

गौरतलब है कि सुशील पुंडीर ने शिविर में रक्तदान कर लगातार 118 बार रक्तदान करने का रिकार्ड भी बनाया है. वहीं, मुख्यातिथि रामकृष्ण ने रक्तदान को महादान बताते हुए हर व्यक्ति से रक्तदान करने की अपील की. साथ ही आने वाले समय में इसी तरह के शिविरों के आयोजन करवाने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details