बिलासपुर: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है. लोगों को इससे संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहने की सलाह दी गई है.
वहीं, जिला अस्पताल बिलासपुर में भी स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. यहां ब्लड बैंक के स्टाफ भी इस संकट की घड़ी में लगातार काम कर रहे हैं. जिला अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को ब्लड समय पर उपलब्ध हो सके, इसके लिए दिन रात काम कर रहे हैं.