हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: संकट की घड़ी में ब्लड बैंक के स्टाफ निभा रहे अहम भूमिका - corona virus in bilaspur

जिला अस्पताल बिलासपुर में भी स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. यहां ब्लड बैंक के स्टाफ भी इस संकट की घड़ी में लगातार काम कर रहे हैं.

Blood bank staff making people aware about corona virus in bilaspur
बिलासपुर में ब्लड बैंक

By

Published : Apr 1, 2020, 10:50 AM IST

बिलासपुर: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है. लोगों को इससे संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहने की सलाह दी गई है.

वहीं, जिला अस्पताल बिलासपुर में भी स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. यहां ब्लड बैंक के स्टाफ भी इस संकट की घड़ी में लगातार काम कर रहे हैं. जिला अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को ब्लड समय पर उपलब्ध हो सके, इसके लिए दिन रात काम कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चंदेल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे कर्फ्यू लगा हुआ है जिसके चलते ब्लड बैंकों में रक्त की कमी आ रही है. कर्ण चंदेल ने कहा कि तकरीबन रोज 3 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में व्यास रक्तदाता समिति उपलब्ध करवा रही है. मंगलवार को भी एनीमिया के मरीज मंशा राम को 4 यूनिट ए, बी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाया गया है.

ये भी पढ़ें:नूरपुर में 1 से 7 अप्रैल तक चलेगा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details