हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घुमारवीं: जेपी नड्डा पर हुए हमले के विरोध में बीजेपी कार्यर्ताओं ने जलाया ममता बनर्जी का पुतला - Himachal Pradesh hindi news

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घुमारवीं में किया रोष प्रदर्शन. विरोध में ममता बनर्जी का पुतला जलाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले को टीएमसी की कायराना हरकत बताया.

protest
जेपी नड्डा पर हुए हमले के विरोध में घुमारवीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जलाया ममता बनर्जी का पुतला

By

Published : Dec 12, 2020, 9:00 PM IST

बिलासपुरः पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर घुमारवीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने घुमारवीं में रोष प्रदर्शन किया. घुमारवीं भाजपा मंडल, युवामोर्चा, भाजपा शहरी इकाई व अन्य कार्यकर्ताओं ने मिल कर हमले के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला जलाया.

यहाँ मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने हमले को टीएमसी की कायराना हरकत बताया.

मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया और साथ ही मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया. इससे भाजपा कार्यकर्तायों में भारी रोष पनप रहा है.

भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल में आराजक सरकार व तृणमूल कार्यकर्ताओं की तानाशाही को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. पूरा भारत इस घटना को देख रहा है तथा पश्चिम बंगाल की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी के इन काले कारनामों का जवाब देगी. लोकतांत्रिक देश मे ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है. घुमारवीं भाजपा इस घटना की घोर निंदा करती है.

कार्यक्रम में घुमारवीं मण्डल के महामंत्री राजेश ठाकुर के अलावा मण्डल कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम शर्मा, शहरी इकाई अध्यक्ष कर्मचंद, किसान मोर्चा महामंत्री पंकज, चन्देल, संदीप, कुलदीप, अनिल, सुरजीत, कैप्टन भाग सिंह, मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल.

विकाश राव, युवामोर्चा महामंत्री व मण्डल प्रभारी मनोज चन्देल, युवामोर्चा जिला महामंत्री दिनेश ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष कमल महाजन, मण्डल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, विशाल रतवाँन, सन्दीप चन्देल, पंकज नड्डा, मदन, सुनील, राजकुमार, आशीष, सुभाष, अंकुश, रजनीश, अजय शर्मा, कार्तिक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details