हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए बीजेपी ने शुरू किया मंथन, रेस में ये नाम आगे - राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जिला में नगर निकाय चुनाव में पहली बार पूर्ण बहुमत प्राप्त कर बीजेपी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर ताजपोशी करेगी. ऐसे में कौन अध्यक्ष और कौन उपाध्यक्ष पद पर काबिज होगा यह आने वाले दिनों में ही सामने आएगा. विधायक सुभाष ठाकुर की मानें तो सभी पदाधिकारी व नेता मिल बैठकर निर्णय करेंगे. इसमें जेपी नड्डा की राय भी अहम होगी.

BJP supported councilor will take oath on 18th in bilaspur
फोटो.

By

Published : Jan 13, 2021, 12:58 PM IST

बिलासपुरः नगर निकाय चुनाव में पहली बार पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाली बीजेपी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर ताजपोशी को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह क्षेत्र होने के चलते बिलासपुर हॉट सीट बनी है. अब अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का ताज किसके सिर सजेगा सका फैसला अगले दो चार दिनों में तय होगा, जिसके लिए पार्टी की मीटिंग में गहन चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा.

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन को लेकर विचार

इस बार चेयरमैन अनारक्षित होने के चलते हाथ का साथ छोड़ कुछ लोग कमल की छाया में आए हैं. चुनाव में छठी बार जीत दर्ज करने वाले कमलेंद्र कश्यप के साथ ही तीसरी बार विजयी हुए कमल गौतम का नाम टॉप पर हैं, जबकि कुर्सी के लिए सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली वीना पंडित व दूसरी बार विजयी हुई नीतू मिश्रा के अलावा संतोष जोशी भी दावेदारों में शुमार हैं. ऐसे में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन को लेकर विचार हो रहा है.

कमलेंद्र कश्यप की दावेदारी क्यों मजबूत

कमलेंद्र कश्यप की दावेदारी इसलिए मजबूत मानी जा रही है, क्योंकि वह अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर सुशोभित रहे हैं और उन्हें नगर परिषद में काम का एक लंबा अनुभव है. साथ ही राजनीतिक अनुभव के चलते वह कांग्रेस पार्टी में उन्हें प्रदेश सचिव और जिलाध्यक्ष पदों पर रह चुके हैं. अपनों से नाराजगी की वजह से चुनाव से पूर्व उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है और पार्टी ने उन्हें तीन नंबर वार्ड से चुनाव लड़ाया है, जिसमें वह विजयी रहे हैं.

पहली बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीजेपी समर्थित

खास बात यह हैं कि आज तक अलग-अलग वार्डों से कश्यप ने चुनाव में भाग्य आजमाया है और सभी चुनाव जीते हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया था और शानदार जीत के साथ पार्टी सात पार्षदों के साथ आगे आई है. ऐसे में यह पहला मौका है जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीजेपी समर्थित होंगे.

दावेदारों में ये शामिल

इसके अलावा सात नंबर वार्ड से तीसरी बार विजयी हुए कमल गौतम भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. इन्हें भी नगर परिषद में काम का अनुभव है. महिला पार्षदों में पांच नंबर वार्ड से पहली बार पार्षद बनी वीना पंडित, दो नंबर वार्ड से पहली बार पार्षद बनी संतोष जोशी और चार नंबर वार्ड से दूसरी बार पार्षद बनी नीतू मिश्रा भी दावेदारों में शामिल हैं.

जेपी नड्डा की राय अहम

ऐसे में कौन अध्यक्ष और कौन उपाध्यक्ष पद पर काबिज होगा यह आने वाले दिनों में ही सामने आएगा. विधायक सुभाष ठाकुर की मानें तो सभी पदाधिकारी व नेता मिल बैठकर निर्णय करेंगे. इसमें जेपी नड्डा की राय भी अहम होगी. क्योंकि यह हलका उनका कार्य क्षेत्र रहा है.

सर्वसम्मति के साथ पदों पर निर्णय होगा

वहीं, पार्टी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान का कहना है कि चुनाव में सात पार्षद जीते हैं और निश्चित तौर पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बीजेपी समर्थित पार्षद ही बनेंगे. चर्चा के लिए जल्द ही पार्टी पदाधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर निर्णय लिया जाएगा.

बीजेपी समर्थित जीते हुए पार्षद

नगर निकाय बिलासपुर चुनाव बीजेपी समर्थित सात पार्षद जीतकर आए हैं, जिनमें एक नंबर वार्ड से नरेश कुमारी, दो संतोष जोशी, तीन से कमलेंद्र कश्यप, चार से नीतू मिश्रा, पांच से वीना पंडित, सात से कमल गौतम, आठ से सोनिया शामिल हैं.

नरेश कुमारी, सोनिया व वीना पंडित और संतोष जोशी पहली बार पार्षद बनी हैं, जबकि नीतू मिश्रा दूसरी बार जीती हैं. इसी प्रकार कमलेंद्र छठी बार और कमल गौतम तीसरी बार पार्षद बने हैं. अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चयन के लिए कवायद शुरू हो चुकी है.

18 को शपथ ग्रहण करेंगे पार्षद

नगर निकायों के लिए चुने गए पार्षद 18 जनवरी को शपथ लेंगे और उसी दिन कार्यभार भी ग्रहण करेंगे. इसी दिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन भी कर लिया जाएगा. जिलाधीश चुने गए प्रतिनिधियों की बैठक बुलाएंगे जहां अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details