बिलासपुर:पिछले पचास साल से कांग्रेस के राज में हाटी समुदाय के लोगों की अनदेखी होती रही. कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने हाटियों का पक्ष सही तरीके से नहीं रखा लेकिन वर्तमान मोदी सरकार ने इस वर्षों पुरानी मांग को पूरा करके हिमाचल के साथ न्याय किया है और हाटी समाज को लाभ (Roshan Thakur on Hati community) पहुंचाया है. यह बात जिला बिलासपुर भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित (Roshan Thakur PC in Bilaspur) करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इससे जाहिर होता है कि डबल इंजन की सरकार क्या कर सकती है.
इस फैसले से करीब साढ़े तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे. जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने से यहां के लोगों को विशेष योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं अतिरिक्त फंड मिलेगा, जिससे इस पिछड़े हुए क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ने में मदद मिलेगी. भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं. यहां उन्होंने कई तरह के प्रोजेक्टों को स्वीकृत किया है. वहीं, आगामी 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मंडी आ रहे हैं, जहां पर वह युवाओं की रैली (PM Modi rally in Mandi) को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की मंडी रैली में बिलासपुर से भी 10 से 15 हजार युवा भाग लेंगे.
भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, लेकिन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के 8 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसलिए यह भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस तोड़ो यात्रा बन गई है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बिलासपुर जिले में भी एक कांग्रेसी नेता इस तरह की यात्रा निकाल रहा है जबकि असलियत यह (Roshan Thakur target congress) है कि उसकी अपनी ही पार्टी में कोई इज्जत नहीं है. निश्चित रूप से हिमाचल की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार रिवाज बदलते हुए एक बार फिर से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार का गठन होगा और बिलासपुर जिले की चारों सीटें भाजपा की झोली में जाकर गिरेगी.