बिलासपुर: देश के चार राज्यों यूपी, मणिपुर, गोवा व उत्तराखंड में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार हिमाचल प्रदेश के (bjp president jp nadda) दौरे पर आ रहे हैं. 9 अप्रैल को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा प्रस्तावित (jp nadda himachal tour) है. हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) होने हैं. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष के दौरे काफी अहम माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा 9 अप्रैल को सोलन और शिमला (road show in shimla and solan) में रोड शो करेंगे. 10 व 11 अप्रैल को बिलासपुर सदर हलके के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सदर हलके के गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. गृह जिला बिलासपुर में जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. 10 अप्रैल को चांदपुर, लखनपुर, बंदला, बरमाणा व निचली भटेड़ इत्यादि क्षेत्रों का दौरा कर पुराने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. 11 अप्रैल को मैहरी काथला, कुठेड़ा, मोरसिंघी, तल्याणा, हरलोग, रोहिण व कंदरौर इत्यादि क्षेत्रों का दौरा करेंगे.