हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने आज बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा

By

Published : Dec 5, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 9:58 AM IST

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज बिलासपुर पहुंच (JP Nadda Bilaspur tour) रहे हैं. एम्स बिलासपुर में आज ओपीडी सुविधा (opd service bilaspur aiims) का भी शुभारंभ किया जाएगा. यहां ओपीडी सुविधा मिलने से न केवल हिमाचल वासियों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा मिलेगा

bjp president jp nadda
जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित (Himachal fully vaccinated state of the country) करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज बिलासपुर पहुंच (JP Nadda Bilaspur tour) रहे हैं.

हिमाचल सरकार ने 4 दिसम्बर, 2021 तक प्रदेश की पात्र आबादी को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल (Vaccination campaign in Himachal) करने का लक्ष्य रखा था. जानकारी के अनुसार 53,86,393 वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई है. पूरी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक देने के मामले में भी हिमाचल प्रदेश पहला राज्य था, जिसने यह उपलब्धि अगस्त महीने के आखिर में प्राप्त की थी.

एम्स बिलासपुर में आज ओपीडी सुविधा का भी शुभारंभ किया जाएगा. यहां ओपीडी सुविधा मिलने से न केवल हिमाचल वासियों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा मिलेगा. प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा सहित जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. यह कार्यक्रम आयुष ओपीडी ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार आयुष ब्लॉक में ओपीडी शुरू की जाएगी और इसमें ओपीडी के साथ अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही एम्स प्रबंधन की ओर से वेबसाइट लॉन्च की जाएगी. फोन के माध्यम से भी मरीज पंजीकरण करवा सकेंगे. अगले साल जुलाई माह में एम्स बनकर तैयार हो जाएगा और फिर स्थायी तौर पर ओपीडी चलेगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स में ओपीडी के (OPD in Bilaspur AIIMS) शुभारंभ का कार्यक्रम 2:00 बजे तक प्रस्तावित किया गया है. इसके बाद जेपी नड्डा अपने मित्र भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान के घर में उनसे मिलने के लिए भी जाएंगे. उसके बाद जेपी नड्डा शाम 4:00 बजे लुहणू मैदान से चौपर के माध्यम से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: AIIMS BILASPUR में आज से शुरू होगी ओपीडी सेवा, जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

Last Updated : Dec 5, 2021, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details