बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित (Himachal fully vaccinated state of the country) करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज बिलासपुर पहुंच (JP Nadda Bilaspur tour) रहे हैं.
हिमाचल सरकार ने 4 दिसम्बर, 2021 तक प्रदेश की पात्र आबादी को कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल (Vaccination campaign in Himachal) करने का लक्ष्य रखा था. जानकारी के अनुसार 53,86,393 वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई है. पूरी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक देने के मामले में भी हिमाचल प्रदेश पहला राज्य था, जिसने यह उपलब्धि अगस्त महीने के आखिर में प्राप्त की थी.
एम्स बिलासपुर में आज ओपीडी सुविधा का भी शुभारंभ किया जाएगा. यहां ओपीडी सुविधा मिलने से न केवल हिमाचल वासियों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा मिलेगा. प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा सहित जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. यह कार्यक्रम आयुष ओपीडी ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा है.