हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गृहजिला बिलासपुर पहुंचे JP नड्डा, देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं - दीपावली बिलासपुर भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दीपावली मनाने के लिए अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर पहुंचे हैं. उन्होंने इस मौके पर सभी प्रेदशवासियों को बधाई दी.

Bjp president jp nadda

By

Published : Oct 27, 2019, 6:57 PM IST

बिलासपुरः भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दीपावली मनाने के लिए अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर पहुंच चुके हैं. जगत प्रकाश नड्डा दोपहर बाद बिलासपुर के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान लुहणू में चौपर के माध्यम से पहुंचे.

इसके बाद जेपी नड्डा को जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक ने मां नैना देवी की चुनरी के साथ सम्मानित किया. लुहणू के बाद जेपी नड्डा गाड़ी के माध्यम से सर्किट हाउस पहुंचे. जहां पर उन्होंने उपायुक्त, एसपी के साथ बातचीत भी की.

वीडियो.

जेपी नड्डा ने हिमाचल सहित समस्त देशवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार सबके लिए मंगलमय हो. उन्होंने कहा कि दीपावली दीपों का त्योहार है, दीप उजाले और ज्ञान का प्रतीक हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि वे कामना करते हैं कि दीपावली के त्योहार पर अंधकार से उजाले की ओर बढ़ें. सभी का जीवन समाज को नई दृष्टि देना वाला हो, ऐसी वो कामना करते हैं. उन्होंने समाज में मंगलमय वातारवरण और सबके घर में सुख शांति आने की शुभकानाएं दीं.

ये भी पढ़ें- BCCI के बिना ICC का नहीं कोई वजूद, फंसे हुए हजारों करोड़ रुपयों पर जवाब मांगे 'दादा' की टीम- अनुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details