बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जून 2022 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi will visit Bilaspur) बिलासपुर आएंगे. बिलासपुर के कोठीपुरा एम्स का पूर्ण रूप से शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इस बात का विश्वास उन्होंने बिलासपुर की जनता को दिलाया है. उन्होंने कहा कि मन तो करता है कि बिलासपुर के लोगों के बीच में रहूं, काफी देर तक बातें करूं, अपना पुराना समय याद करूं, लेकिन वक्त और हालात ऐसे हो गए हैं कि थोड़ा समय मिलता है लेकिन अपनों के बीच में आकर काफी सुकून मिलता है.
बिलासपुर के एम्स में प्रस्तावित कार्यक्रम में (Bilaspur AIIMS OPD inauguration) जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कभी भी बिलासपुर जिले में केंद्र का कोई भी मंत्री यहां पर नहीं पहुंचा है, लेकिन मोदी सरकार में उन्होंने प्रत्येक मंत्री को बिलासपुर लाने की कोशिश की है. वहीं, हिमाचल से ही दो मंत्री आज केंद्र में खेल व भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व संभाल रहे हैं. यह बात हमेशा बिलासपुर ही नहीं बल्कि हिमाचलवासियों को समझनी चाहिए. नड्डा ने कहा कि हर साल एक एम्स को चालने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये खर्च किया जाता है. यह संभव सिर्फ भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही हुआ है. कांग्रेस ने सिर्फ एक कार्य किए और चार काम गिनाए. कल भी उनकी यही राजनीति थी और आज भी वह यही राजनीति कर रहे हैं.