हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत, CM जयराम भी रहे मौजूद

फोटो
फोटो

By

Published : Jul 4, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:42 AM IST

09:52 July 04

बिलासपुर पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे.

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचे. यहां पर सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पार्टी के कई सीनियर नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.  

यहां से जेपी नड्डा सीधे अपने गांव विजयपुर जाएंगे. आज नड्डा के पिता नारायणलाल नड्डा का जन्मदिवस है. इस दिन को खास बनाने के लिए नड्डा परिवार के बीच खुशियों में शरीक होंगे.  

5 जुलाई को कुल्लू दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 जुलाई को कुल्लू दौरे पर रहेंगे. 6 जुलाई को भूंतर एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस बीच नड्डा प्रदेश में चल रही उपचुनाव की तैयारियों का नेताओं से फीडबैक लेंगे. इसी के साथ मिशन रिपीट के लिए भी दिशा निर्देश देंगे.  

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

जेपी नड्डा कुल्लू में बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. जेपी नड्डा अटल टनल रोहतांग भी जाएंगे. उसके बाद लाहौल के सिस्सू में प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लेंगे. 

ये भी पढ़ें:पार्टी विद ए डिफरेंस में अंदरखाने पैदा हो रहे डिफरेंस, मिशन रिपीट में बाधा बन सकती है खींचतान

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details