हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल का तीर्थ स्थान के रूप में उभरेगा बिलासपुर एम्स, जनता देखने जरूर जाए: जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने हिमाचल के तिसरे दिन बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिलासपुर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा एम्स होगा. इसी के साथ बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान के रूप में भी उभरकर सामने आएगा. वहीं नड्डा ने कहा कि बिलासपुर के बंदला में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज से एक तरफ जहां देश के सबसे बड़े इंजीनियर निकलेंगे तो वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भी बंदला विकसित होगा.

JP Nadda On AIIMS Bilaspur
जेपी नड्डा की जनता से अपील.

By

Published : Apr 11, 2022, 2:11 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (JP Nadda Bilaspur Visit) रहे. सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत निचले भटेड में जेपी नड्डा ने कहा कि बिलासपुर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा एम्स (JP Nadda On AIIMS Bilaspur) होगा. इसी के साथ बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान के रूप में भी उभरकर सामने आएगा.

जेपी नड्डा ने कहा कि बिलासपुर एम्स में इलाज करवाने के लिए लोग जरूर जाएं. इसके साथ ही वहां पर व्यवस्थाएं व सुविधाओं को देखने के लिए भी लोगों को जाना चाहिए. नड्डा ने कहा कि बिलासपुर के बंदला में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज से एक तरफ जहां देश के सबसे बड़े इंजीनियर निकलेंगे तो (JP Nadda On Hydro Engineering College) वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भी बंदला विकसित होगा.

जेपी नड्डा की जनता से अपील.

वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि उनका अपने जिला बिलासपुर में आना बहुत कम होता है, क्योंकि देश की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. कभी उत्तर प्रदेश तो कभी मणिपुर तो कभी गोवा में आना-जाना लगा रहता है, लेकिन जो सुकून अपने घर बिलासपुर में आकर मिलता है वह कहीं भी नहीं है. बताते चलें कि नड्डा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद बिलासपुर एम्स का निरीक्षण करने के लिए भी जाएंगे जहां पर वो अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग भी करेंगे.

ये भी पढे़ं:जून महीने में हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, एम्स बिलासपुर का भी करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details