हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवार संग मनाई दिवाली, देशवासियों को दीं शुभकामनाएं - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda ) दीपावली पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और दीपावली का पर्व मनाया. जेपी नड्डा ने कहा कि, वह कामना करते हैं कि दीपावली के अवसर पर सभी अंधकार से उजाले की ओर बढ़ें. इसके साथ ही उन्होंने समाज में मंगलमय वातावरण और सबके घर में सुख व शांति के आगमन की शुभकानाएं दीं.

BJP National President JP Nadda celebrated Diwali
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवार संग मनाई दिवाली.

By

Published : Nov 4, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 8:45 AM IST

बिलासपुर/नई दिल्ली: रोशनी का पर्व दिवाली देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda ) दिवाली के पावन अवसर पर परिवार के साथ विधि-विधान से पूजा-आराधना की. जेपी नड्डा ने परिवार के साथ दीप जलाकर दिवाली का पावन पर्व मनाया. इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता को इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं भी दी हैं.

जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा कि, 'प्रकाश के पर्व दिवाली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए.' दिवाली के अवसर पर जेपी नड्डा के साथ उनके पिता नारायण लाल नड्डा भी कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए. इस दौरान जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा, उनके दोनों बेटे और बहु भी नजर आईं.

Last Updated : Nov 6, 2021, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details