हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मिशन रिपीट को लेकर बीजेपी का मंथन शुरू, धूमल बोले: 'आप' जैसे कई विकल्प आए और गए - BJP government in Himachal

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर से बैठकों की शुरुआत हुई है. घुमारवीं पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी (BJP government in Himachal) सौदान सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों सहित संसदीय क्षेत्र के मौजूदा मंत्रियों, विधायकों व पूर्व विधायकों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर मिशन रिपीट की रूप रेखा पर मंथन किया. वहीं, तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कई तरह के राजनीतिक दल प्रदेश में आए व गए. लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन भाजपा फिर से कमल खिलाएगी व प्रदेश में मिशन रिपीट करेगी.

BJP government in Himachal
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा की बैठक.

By

Published : Mar 21, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 6:52 PM IST

बिलासपुर:प्रदेश में इस वर्ष चुनाव होंगे और भाजपा द्वारा प्रदेश में मिशन रिपीट को लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित 4 राज्यों की तर्ज पर प्रदेश में भी भाजपा फिर सरकार बनाए इसके लिए प्रदेश भर में राज्य स्तरीय और संसदीय क्षेत्रों के पदाधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर से बैठकों की शुरुआत हुई है.

घुमारवीं पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी (BJP government in Himachal) सौदान सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों सहित संसदीय क्षेत्र के मौजूदा मंत्रियों, विधायकों व पूर्व विधायकों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर मिशन रिपीट की रूप रेखा पर मंथन किया.

बैठक में प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन मंत्री पवन राणा, कैबिनेट मंत्री मंत्री राजेन्द्र गर्ग व वीरेंद्र कंवर के साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. सूत्र बताते हैं कि मिशन रिपीट को लेकर हर तरह से इक्कठे होकर काम करने से लेकर हर कार्यकर्ता से समन्वय बनाकर काम करने सहित मिशन रिपीट को लेकर कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-शिमला में पानी की किल्लत, कांग्रेस ने साधा निशाना, शहरवासियों को झूठे सपने दिखाने के लगाए आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान जयराम सरकार शानदार काम कर रही है और प्रदेश में विकास के दम पर मिशन रिपीट किया जाएगा. साथ ही प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है.

वहीं, तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कई तरह के राजनीतिक दल प्रदेश में आए व गए. लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन भाजपा फिर से कमल खिलाएगी व प्रदेश में मिशन रिपीट करेगी. मिशन रिपीट को लेकर इसके कांगड़ा, मंडी व नालागढ़ में भी संसदीय क्षेत्र की बैठकें होंगी.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में मुख्यमंत्री जयराम ने किया शिल्प बाजार का उद्घाटन, 50 करोड़ की लागत से बना बस अड्डा भी किया समर्पित

Last Updated : Mar 21, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details