बिलासपुर:प्रदेश में इस वर्ष चुनाव होंगे और भाजपा द्वारा प्रदेश में मिशन रिपीट को लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित 4 राज्यों की तर्ज पर प्रदेश में भी भाजपा फिर सरकार बनाए इसके लिए प्रदेश भर में राज्य स्तरीय और संसदीय क्षेत्रों के पदाधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर से बैठकों की शुरुआत हुई है.
घुमारवीं पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी (BJP government in Himachal) सौदान सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों सहित संसदीय क्षेत्र के मौजूदा मंत्रियों, विधायकों व पूर्व विधायकों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर मिशन रिपीट की रूप रेखा पर मंथन किया.
बैठक में प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन मंत्री पवन राणा, कैबिनेट मंत्री मंत्री राजेन्द्र गर्ग व वीरेंद्र कंवर के साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. सूत्र बताते हैं कि मिशन रिपीट को लेकर हर तरह से इक्कठे होकर काम करने से लेकर हर कार्यकर्ता से समन्वय बनाकर काम करने सहित मिशन रिपीट को लेकर कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.