हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP ने सर्किट हाउस में किया कार्यक्रम का आयोजन, कार्यकर्ताओं को किया जागरूक - बीजेपी सर्किट हाउस कार्यक्रम

बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम संगोष्ठी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर, घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग, नैना देवी पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता स्वदेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

BJP meeting in Bilaspur
भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर

By

Published : Dec 25, 2019, 7:47 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम संगोष्ठी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नगर के सर्किट हाउस में आयोजित किया गया जिसमें 3 विधानसभा क्षेत्र के विधायक सहित भाजपा प्रवक्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे.

प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी है कि हम जनता के बीच जाकर नागरिकता संशोधन कानून की स्टिक जानकारी लोगों तक पहुंचाएं. इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर, घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग, नैना देवी पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता स्वदेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details