बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा मंण्डल द्वारा अटल आदर्श विद्यालय बरठीं में आयोजित महिला सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण एंव जेंडर इक्वलिटी के लिए तत्परता से प्रयास करने के लिए प्रतिबद्व रही है. वर्तमान में (BJP MAHILA SAMMELAN IN BERTHIN) महिलाएं राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान कर रही है.
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए विश्व की महान नारियों के उदाहरण प्रस्तुत किए जिसमें महिलाओं के योगदान, संघर्ष व समर्पण से समाज को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया. उन्होंने इस मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि विधवाओं एवं एकल नारी व 70 वर्ष से नीचे वृद्धजनों को मिलने वाली पेंशन को 700 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विधवा पुर्नविवाह योजना में अनुदान राशि 50 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दी गई है. बेसहारा बच्चों के पुर्नवास व शिक्षा के लिए नई मुख्यमंत्री असहाय बाल पुर्नवास योजना आरम्भ की गई है.
उन्होंने कहा कि (Minister Sarveen Choudhary) ग्राम संगठनों से जुड़े स्वंय सहायता समूहों को 25 हजार रुपये की एक अतिरिक्त राशि टॉप-अप के रूप में दी जाएगी. इन स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत शामिल किया जाएगा. इसके वार्षिक प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 7300 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाकर 5200 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का बढ़ाकर 3800 रुपये, आशा वर्करों का बढ़ाकर 5525 रुपये , सिलाई अध्यापिकाओं का बढ़ाकर 7050 रुपये , मिड-डे-मिल का बढ़ाकर 2600, जलवाहकों का बढ़ाकर 3000 रुपये तथा जलरक्षकों का बढ़ाकर मानदेय 3600 रुपये किया गया है और इसी प्रकार अन्य दिहाड़ीदार कर्मियों की दिहाड़ी भी बढ़ाई गई है.