बिलासपुर/नई दिल्ली:जम्मू- कश्मीर और हिमाचल के प्रभावशाली नेताओं ने आम आदमी पार्टी(आप) का दामन थामा है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Rajya Sabha member Sanjay Singh) की मौजूदगी में जम्मू- कश्मीर से ऑल इंडिया अंगरल बिरादरी के वरिष्ठ अध्यक्ष देवराज अंगरल, जम्मू हाईकोर्ट की अधिवक्ता अप्पू सिंह, हिमाचल से वरिष्ठ नेता राकेश चोपड़ा 'आप' में शामिल हुए हैं. इस दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता विधायक दुर्गेश पाठक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :- आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा क्षेत्र के 28 नेता
संजय सिंह बोले- साफ सुथरे छवि वाले हो रहे आप में शामिल : संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर बहुत सारे प्रभावशाली लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. विधायक दुर्गेश पाठक के प्रयास से आज कई साथी शामिल हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से ऑल इंडिया अंगरल बिरादरी के वरिष्ठ अध्यक्ष देवराज अंगरल और जम्मू हाईकोर्ट की अधिवक्ता अप्पू सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं. इसके अलावा हिमाचल से सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद राकेश चोपड़ा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में ऐसे लोग शामिल हो रहे हैं जिनका राजनीतिक सामाजिक जीवन बहुत ही साफ सुथरा है. जम्मू- कश्मीर की राजनीति में दखल रखने वाले और पकड़ रखने वाले लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद राकेश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं. पूरे हिंदुस्तान में आज ऐसी लहर चली है कि आने वाला भविष्य आम आदमी पार्टी की नीतियों का है. मुझे आम आदमी पार्टी का जो भी निर्देश होगा, उसे मैं पूरी जिम्मेदारी से निभाने का प्रयास करूंगा.